शिवनाथ इंटकवेल का आयुक्त रघुवंशी ने किया निरीक्षण, शहर में जल प्रदाय सतत रूप से सुचारू रखने अधिकारियों को दिए निर्देश
BHILAI:-नगर पालिक निगम भिलाई के शिवनाथ इंटक वेल का निरीक्षण आज आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने किया और उपस्थित अधिकारियों को जल प्रदाय निरंतर बनाए रखने के निर्देश दिए! जल विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि साइफन फोर्ट के आसपास बारिश के पानी से नदी में बहकर आने वाली झिल्ली, पन्नी, बोरी इत्यादि फसने पर गोताखोर के माध्यम से सफाई कराई जा रही है, सुबह से करीब 8 बार सफाई की जा चुकी है, वर्तमान में मोटर पंप निरंतर चालू है और ओवरहेड टैंक को भरने का कार्य किया जा रहा है, रात्रि में सप्लाई से पहले पुन: सफाई कराई जाएगी! साइफन फोर्ट नदी के पानी को अंदर करके इंटक वेल के वेल में ले जाने का कार्य करती है, पानी के बहाव के साथ कचरा जमा हो जाना लाजमी है, जिसे गोताखोरों के माध्यम से सफाई कराई जा रही है! आयुक्त श्री रघुवंशी ने भिलाई के शिवनाथ इंटक वेल का आज निरीक्षण करते हुए जल प्रदाय सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही जल प्रदाय के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को तैयार रहने कहा हैं! उन्होंने वेल, साइफन फोर्ट, ट्रांसफार्मर, मोटर पंप इत्यादि की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए!
77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण आयुक्त रघुवंशी ने आज 77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र का औचक निरीक्षण किए । उन्होंने फाकु लेटर, एरिएशन चेंबर, संपवेल फिल्टर बेड का निरीक्षण किया और पानी टेस्टिंग की जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, उन्होंने यह भी कहा कि शुद्ध पेयजल शहर वासियों को मिले!
वृक्षारोपण के स्थलों का जायजा वृक्षारोपण के लिए स्थलों का जायजा लेते हुए खमरिया मुक्तिधाम, लिम्हा तालाब एवं विभिन्न रोड साइड डिवाइडरो का निरीक्षण किए और जल्द ही वृक्षारोपण कार्य को करने उद्यान अधिकारी को निर्देशित किए! 66 एवं 6 एमएलडी को जल्द प्रारंभ कराने एजेंसी को आयुक्त ने भेजा गया पत्र निगम आयुक्त रघुवंशी ने 66 एवं 6 एमएलडी जल शोधन संयंत्र को जल्द ही प्रारंभ करने गोंडवाना एजेंसी को पत्र प्रेषित किया है! अमृत मिशन योजना अंतर्गत कार्य कर रहे एजेंसी मैसर्स गोंडवाना इंजिनियर्स लिमिटेड को 66 एवं 6 एमएलडी जल शोधन संयंत्र के टेस्टिंग एवं कमिश्निंग को पूर्ण करते हुए जल शोधन संयंत्र को चालू कर आम नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने आयुक्त द्वारा पत्र प्रेषित किया है!