अजब गजबछत्तीसगढ़

सुबह पकड़ी कोल माफिया की गाड़ी शाम को हो गया ट्रांसफर, नाराज़ टीआई ने दिया इस्तीफ़ा

रायगढ़ | रायगढ़ जिले में घरघोड़ा घरघोड़ा थाना प्रभारी धनीराम राठौर ने एसपी को पत्र के जरिए इस्तीफा दे दिया। शनिवार को रायगढ़ एसपी राजेश अग्रवाल को पत्र के रूप में राठौर ने अपना इस्तीफ़ा भेज दिया है, इस पत्र में राठौर ने लिखा है कि इस तरह अचानक बिना वजह तबादला किये जाने से उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है और ऐसे में नौकरी करना मेरे लिए संभव नहीं है |

आपको बता दें कि 27 फरवरी की सुबह राठौर ने अवैध उत्खनन करते हुए कोल माफिया की  गाड़ियां पकड़ी थीं। और शाम को उनका ट्रांसफर घरघोड़ा से धरमजयगढ़ कर दिया गया | इस तरह तबादले से नाराज़ राठौर ने एसपी को लिखे पत्र में कहा है कि धरमजयगढ़ में पदस्थ करने के बजाय मुझे लाइन अटैच कर दें | हालाँकि शनिवार को जारी की गयी निरीक्षकों की सूची में कुल 10 लोगों के नाम थे जिनमे राठौर का नाम भी शामिल था |इस पुरे मामले पर एसपी राजेश अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी ने इस्तीफा डाला जरूर था। पर अभी तक मुझे नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button