गौतम अडानी ने की बड़ी डील! Adani Power ने ओडिशा पावर जनरेशन में खरीदी 49% हिस्सेदारी – Adani Power to acquire Banharpalli in Odisha US-based AES 49 percent stake in Odisha Power for Rs 1019 crore | business – News in Hindi


गौतम अडानी ने की बड़ी डील! ओडिशा पावर जनरेशन में खरीदी 49% हिस्सेदारी
कंपनी ने ओडिसा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन (OPGC) में 49 फीसदी इक्विटी स्टेक खरीदने के लिए करार किया है. यह हिस्सेदारी अमेरिका स्थित AES Corporations से की जायेगी.
गौरतलब है कि OPGC ओडिसा के झारसुगुड़ा जिले में 1,740 मेगा वॉट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट संचालित करती है. यह उड़ीसा राज्य का बहुत ही अहम पावर प्लांट है.
ये भी पढ़ें:- 1 जुलाई से बदल जाएंगे आपके बैंक खाते से जुड़े ये 3 नियम, नहीं जानने पर होगा भारी नुकसान
डिलिस्टिंग प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी के लिए पोस्टल बेलेट शुरुवहीं अडानी पावर (Adani Power) ने अपने 3,264 करोड़ रुपये के डिलिस्टिंग प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी के लिए पोस्टल बैलेट शुरु कर दिया है. अडानी पावर ने इस संदर्भ में जारी विज्ञप्ति के जरिए सूचित किया है कि उसने अपने शेयरों को बीएसई और एनएसई से स्वैच्छिक रुप से डिलिस्ट करने का निर्णय लिया है.
कंपनी के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को सोमवार को ही मंजूरी दे दी थी. कंपनी ने इस प्रस्ताव के तहत कुल करीब 3,264 करोड़ रुपये के 96.53 करोड़ इक्विटी शेयरों की खरीद के लिए फ्लोर प्राइस 33.82 रुपये प्रति शेयर तय की है.
ये भी पढ़ें:- कभी उधार के पैसों से रखी थी बाबा रामदेव ने पतंजलि की नींव, अब दे रही हैं बड़ी कंपनियों को टक्कर
कंपनी में प्रमोटर समूह की कुल हिस्सेदारी 2,89,16,12,567 इक्विटी शेयर यानी 74.97 फीसदी है जबकि कंपनी में पब्लिक शेयर होल्डिंग 96,53,26,374 इक्विटी शेयर यानी 25.03 फीसदी है.
First published: June 24, 2020, 11:17 AM IST