Uncategorized
सरकारी वाहन नीलामी हेतु 27 तारीख को लगेगी बोली
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200618_181555-6.jpg)
सरकारी वाहन नीलामी हेतु 27 तारीख को लगेगी बोली
नारायणपुर 23 जून 2020 – कार्यालय जिला पंचायत नारायणपुर में निष्प्रयोजित घोषित शासकीय वाहन एम्बेसडर कार (चालू हालत) की नीलामी खुली बोली पद्धति से 27 जून को पूर्वान्ह 12 बजे जिला पंचायत कार्यालय में किया जायेगा। उक्त वाहन की न्यूनतम निर्धारित राशि 35 हजार रूपये है। इच्छुक व्यक्ति 2500 रूपये नकद राशि अमानत के तौर कार्यालय में जमा कर बोली में भाग ले सकते हैं। वाहन नीलामी स्वीकृत होने के पश्चात वाहन की राशि एक सप्ताह के भीतर एकमुश्त चेक/नकद जमा करना होगा। इसकेे साथ ही वाहन स्वीकृत होने के पश्चात पंजीयन एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही संबंधित उच्चतम बोलकर्ता को करना होगा। उच्चतम बोली की स्वीकृति राशि पर 4 प्रतिशत विक्रय कर लगाया जायेगा। नीलामी की बोली स्वीकृत अथवा निरस्त करने का अधिकार अधोहस्ताक्षरकर्ता को होगा। नीलामी से संबंधित नियम एवं शर्तों की जानकारी जिला पंचायत के लेखा शाखा से प्राप्त किया जा सकता है।