Uncategorized
इँका नेता संदीप यादव को जैजैपुर मे बनाया गया सदस्यता प्रभारी

ब्लाक मे दौरा व बैठक कर बनाएँगे कांग्रेस के सदस्य
तागा के पूर्व जिपं सदस्य व इँका नेता संदीप यादव को कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अर्जुन तिवारी की अनुशँसा से जैजैपुर ब्लाक मे कांग्रेस पार्टी के सदस्य बनाने की जवाबदारी सौपी गइ है इस संबंध मे जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने विग्यप्ति जारी कर उक्त सदस्यता अभियान के लिए प्रभारीयो की नियुक्ति की है