Uncategorized

कंटेंन्मेंट जोन की अधिसूचना को समाप्त करते हुए चिन्हित क्षेत्रों को कुछ निर्देशों के साथ विमुक्त

कंटेंन्मेंट जोन की अधिसूचना को समाप्त करते हुए चिन्हित क्षेत्रों को कुछ निर्देशों के साथ विमुक्त

कवर्धा, 23 जून 2020। जिले के विकासखंड कवर्धा अंतर्गत नगर पालिका कवर्धा के वार्ड क्रमांक 16 दंतेश्वरी वार्ड एवं विकासखण्ड सहसपुर लोहारा ग्राम मोहभठ्ठा को कंटेंन्मेंट जोन घोषित किए गए थे। इन स्थानों से पिछले 14 दिवस में कोई भी नए पॉजिटिव केस नहीं आये है, इसलिए कंटेंन्मेंट जोन की अधिसूचना को समाप्त करते हुए इन क्षेत्रों को कुछ निर्देशों के साथ विमुक्त किया गया है, जिसके तहत कंटेंन्मेंट जोन में जिन व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन किया गया है, उनके कंटेंन्मेंट अवधि तक यथास्थिति बनी रहेगी, चिन्हांकित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान शासन के नियमानुसार संचालित होंगे। चिन्हित क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूप के दूरभाष 07741-232609 पर सूचित करेंगे।

Related Articles

Back to top button