छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोशिश ने लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश

दुकानों को भेंट किये डस्टबीन

दुर्ग। छत्रपति शिवाजी संगठन के सेवा विभाग कोशिश एक पहल द्वारा सुपेला-भिलाई में स्वच्छता मार्च निकाला गया। जिसमें संस्था द्वारा चाय, पान व किराना दुकानों को प्रतीकात्मक रूप से डस्ट बिन भेंट करते हुए उनसे स्वच्छता जारी रखने एवं आसपास को सुंदर बनाये रखने की अपील की गई। गाँधीजी के 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जो स्वच्छ एवं सुंदर भारत का सपना देखा है, उसे याद दिलाते हुए कोशिश की संस्था ने स्वच्छता को अपने जीवन मे तन्मयता से उतारने का आग्रह किया। कोशिश के इस स्वच्छता मार्च में कोशिश के संचालक हिमांचल मिश्रा सहित मनीष सिंह, पंकज पाठक, महेश नायडू, पोषण साहू, पंकज मिश्रा, नोहर लाल, प्रदीप द्विवेदी, भागवत सिंह, प्रशांत पांडेय व नागेंद्र सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button