Uncategorized

पुरी के जगन्नाथ; भगवान श्री जगन्नाथ जी और करमा बाई की खिचड़ी पढ़ें रोचक कथा

ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंद
पुरी के जगन्नाथ; भगवान श्री जगन्नाथ जी और करमा बाई की खिचड़ी पढ़ें रोचक कथा

खाने आए तभी मंदिर में दोपहर के भोग का समय हो गया और ठाकुर जी झूठेमुंह ही मंदिर पहुंच गए

वहां पुजारियों ने देखा कि ठाकुर जी के मुंह पर खिचड़ी लगी हुई है, तब पूछने पर ठाकुरजी ने सारी कथा उन्हें बताई। जब यह बात साधु को पता चली तो वह बहुत पछताया और उसने कर्मा बाई से क्षमा याचना करते हुए उसे पूर्व की तरह बिना स्नान किए ही ठाकुरजी के लिए खिचड़ी बनाकर ठाकुरजी को खिलाने को कहा। आज भी पुरी के जगन्नाथ मंदिर में प्रातः काल बाल भोग में खिचड़ी का ही भोग लगाया जाता है ।मान्यता है कि यह कर्मा बाई की ही खिचड़ी है।

यह भी पढें ः जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ पुरी मे रथ यात्रा की इजाजत दी

अगले दिन कर्मा बाई ने इन नियमों के अनुसार ठाकुर जी के लिए खिचड़ी बनाई जिससे उन्हें देर हो गई और वे बहुत दुखी हुई कि आज मेरा ठाकुर भूखा है। ठाकुर जी जब उनकी खिचड़ी खाने आए तभी मंदिर में दोपहर के भोग का समय हो गया और ठाकुर जी जूठे मुंह ही मंदिर पहुंच गए।

Related Articles

Back to top button