Uncategorized

घर-घर पहुंचाए जाए सैनीटाइजर व मास्क

घर-घर पहुंचाए जाए सैनीटाइजर व मास्क
भाजपा नेता अदिती शर्मा ने कहा कि पूरा विश्व आज कोरोना महामारी की चपेट में है और इससे कोई नहीं बचा है। चाहे व अमीर हो या गरीब। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए अभी तक कोई दवाई नहीं बनी है और इस महामारी को हराने और इससे बचाव का एक ही तरीका है मास्क व सैनीटाइजर का उपयोग करना। उन्होंने कहा कि हमारे बीच ऐसे लोग भी है जो इससे खरीदने में असमर्थ है, क्योंकि एक सैनीटाजर की बोतल करीब 100 रुपए की है और हर कोई इससे नहीं खरीद सकता। सरकार ने लॉकडान में जिस तरह से जरूरमंदों को घर-घर राशन पहुंचाने की व्यवस्था की वैसे ही हर घर में खासकर जरूरमंदों तक मास्क व सैनीटाइजर पहुंचाने का अभियान शुरू करें ताकि जरूरमंदों तक यह चीजें पहुंचे और व कोरोना को हराने में अपना सहयोग दे सके। उन्होंने जनता से भी आग्रह करते हुए कहा कि प्रशासन ने बेशक छूट दी है पर कोरोना महामारी का अंत नहीं हुआ है, इसलिए वह प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करें और बेहद जरूरी होने पर ही घरों से निकले और इस दौरान वह स्वयं सोशल डिस्टैंस, मास्क का प्रयोग करें जो ., परिवार व सभी के हित में होगा। Jai hind..

Related Articles

Back to top button