दसवी और बारहवीं के टॉप टेन में जिले के 4 छात्रों ने बनाया स्थान

BHILAI:-छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं व 12वीं के नतीजे घोषित करने के बाद प्रवीन्य सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में दुर्ग जिले के चार छात्र शामिल हैं। इनमें 10वीं से 3 व 12वीं से केवल एक छात्र का नाम टॉप टेन में है। इस लिस्ट के मुताबिक शकुंतला विद्यालय रामनगर के एक छात्र ने 12वीं तो एक छात्रा ने 10 वीं की प्राविण्य सूची में जगह बनाई है तो ज्योति विद्यालय के एक छात्र और करंजा भिलाई के एक छात्र ने टॉप टेन में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज प्रात: 11 बजे कक्षा दसवी और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें इस साल 12वीं में जिले से केवल एक छात्रशकुंतला विद्यालय के सौरभ साहू ने चौथी रैंक हासिल किया है। सौरभ साहू को 96.20 प्रतिशत अंक मिले हैं जबकि 10 वीं की प्राविण्य सूची में शकुंतला विद्यालय रामनगर की छात्रा कु महक यादव ने 97.83 अंकों के साथ 8 वां स्थान पाया है। वहीं ज्योति विद्यालय चरोदा के आदर्श गिरी 97.67 अंकों के साथ 9 वें व करंजा भिलाई की छात्रा संजना बंछोर 97.50 अंकों के साथ 10वें स्थान पर रही।