कक्षा दसवी में जांजगीर जिले के 9 विद्यार्थियों ने टॉप टेन मे किया कब्जा,
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200623_123610.jpg)
कक्षा दसवी में जांजगीर जिले के 9 विद्यार्थियों ने टॉप टेन मे किया कब्जा,
छत्तीसगढ़ माध्यम शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित,
रिपोर्ट कान्हा तिवारी
कक्षा दसवी में जिले के 9 विद्यार्थियों ने टॉप टेन मे किया कब्जा,
कलेक्टर ने सफल विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं,
असफल विद्यार्थियो को हिम्मत और धैर्यता के साथ पुनः प्रयास के लिए किया प्रेरित,
जांजगीर चांपा 23 जून 2020/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में जांजगीर-चांपा जिले के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज घोषित हाई स्कूल की कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में प्रदेश के टॉप 10 स्थानों पर कब्जा करने में जिले के 9 विद्यार्थी सफल रहे। इन विद्यार्थियों में चैथे रैंक में बिजेंन्द्र कुमार देवांगन सरस्वती शिशु मंदीर बिर्रा 98.5 प्रतिशत, छठवां स्थान पर छाया निर्मलकर सरस्वती शिशु मंदीर बलौदा 98.17 प्रतिशत, सातवें स्थान पर अवनीश प्रजापति टीनीटी कॉन्वेंट स्कूल शिवरीनारायण 98 प्रतिशत, ईशा साहू सरस्वती शिशु मंदीर बिर्रा 98 प्रतिशत, रेणुका चंद्रा संस्कार हाईस्कूल जैजैपुर 98 प्रतिशत, नवें स्थान पर हर्ष कुमार देवांगन सरस्वती शिशु मंदीर बलौदा 97.67 प्रतिशत, शिवानी यादव शासकीय हाईस्कूल कांसा 97.67 प्रतिशत, भास्कर पटेल गायत्री संस्कार हाईस्कूल अमलडीहा 97.67 प्रतिशत और दसवें स्थान पर धर्मेन्द्र पटेल गायत्री संस्कार हाईस्कूल अमलडीहा ने- 97.50 प्रतिशत हासिल कर छत्तीसगढ़ में टाप टेन में अपना स्थान बनाने में सफलता पाई।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने जिले के सफल विद्यार्थियों को शुभ कामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने सफल विद्यार्थियों को अपनी रूचि अनुसार विषय का चयन कर गंभीरता से आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया । कलेक्टर ने असफल विद्यार्थियो को निराश नहीं होने और उन्हें लगन मेहनत, हिम्मत और धैर्य के साथ पुनः परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया ।