यात्रियों को बड़ी राहत! इस तारीख तक बुक ट्रेन टिकट का पूरा पैसा लौटाएगा रेलवे, जानें रिफंड का नियम- latest news Indian Railways to provide full refund for all regular trains booked till this date | business – News in Hindi
इस तारीख तक बुक ट्रेन टिकट का फुल रिंफड करेगा रेलवे
रेलवे ने 14 अप्रैल, 2020 को या उससे पहले बुक की गई सभी नियमित रेल टिकटों के फुल रिफंड करने का निर्णय लिया है. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने हमेशा यात्रियों को अपने टिकट रद्द न करने की सलाह दी है.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने 14 अप्रैल, 2020 को या उससे पहले बुक की गई सभी नियमित रेल टिकटों के फुल रिफंड करने का निर्णय लिया है. इसका मतलब यह है कि अगर आपने 14 अप्रैल, 2020 को 120 अग्रिम दिनों के लिए ट्रेन टिकट बुक किया है तो अब ट्रेन रद्द कर दी गई है. इसलिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा आपको पूरा रिफंड मिलेगा. ऐसे मामलों में नेशनल ट्रांसपोर्टर ट्रेनों को रद्द करते हैं. आईआरसीटीसी ने हमेशा यात्रियों को अपने टिकट रद्द न करने की सलाह दी है.
First published: June 23, 2020, 3:03 PM IST