छत्तीसगढ़

पूर्व विधायक अवधेश चन्देल जी ने गृहग्राम रेवे में किया योगाभ्यास

पूर्व विधायक अवधेश चन्देल जी ने गृहग्राम रेवे में किया योगाभ्यास

बेरला:- 21 जून योग दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल जी ने सभी को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग को सभी लोगो को अपने जीवन मे उतारना चाइए।वर्तमान के इस दौर मे लोग विभिन्न प्रकार के परेशानी ,दुख,

 

तकलीफ़ से गुजरते है, उनके लिए योग औषधि के रूप में काम करता है।योग से मन मे शांति बनी रहती है और योग से बड़े बड़े बीमारी भी पूरी तरह से निजात पा रहे है।इस प्रकार पूर्व

 

विधायक अवधेश चन्देल जी ने योगदिवस पर योग के लिए गृहग्राम रेवे से अपने निवास पर योगाभ्यास कर आमलोगों को प्रेरित भी किया।

Related Articles

Back to top button