मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप ने 10th में 100 परसेंट के साथ किया टॉप.. रचा इतिहास.. 10th-12th में मुंगेली अव्वल
आज 12th और 10th बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेस साय सिंह टेकाम ने बंद लिफाफे खोलकर टॉपर्स की सूची जारी की। कोरोना वायरस के कारण इस बार वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से टॉपर्स की जानकारी दी गई। इस साल 10th में मुगेली की प्रज्ञा कश्यप ने टॉप किया। 100 परसेंट में से 100 अंक पाकर इतिहास रचा है। दूसरे स्थान पर बेमतरा की प्रशंशा रही जिन्होंने 99 .33% हासिल किये है और तीसरे स्थानबालोद की भारती यादव जिन्होंने 98.67 % हासिल किये है ।
बता दें सीजी बोर्ड की 2 मार्च से शुरू हुई परीक्षाएं 20 मार्च तक ही हो पाईं थी, जिसके बाद कोरोना के चलते 21 मार्च से 31 मार्च तक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, मई के पहले सप्ताह में दोबारा परीक्षा की तारीखों की घोषणा हुई थी, लेकिन हालात को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी।
इसके बाद राज्य शासन की ओर से 13 मई को परीक्षाएं ना कराने का फैसला लिया गया था। स्टूडेंट्स को उनके पूर्व के परफॉर्मेंस के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। करीब साढ़े तीन हजार छात्रों को बोनस नंबर मिलेगा। यह नंबर उन्हें खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस समेत अन्य कैटेगरी में मिलेंगे। इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 3,87,542 छात्रों ने परीक्षा दी थी।