इंदिरा रसोई योजना पर प्रतिवर्ष 100 करोड़ रूपये खर्च करेगी राजस्थान सरकार: सीएम अशोक गहलोत | Rajasthan government will spend Rs 100 crore per year on Indira Rasoi Yojana: CM Ashok Gehlot | jaipur – News in Hindi


सीएम अशोक गहलोत ने कहा राजस्थान सरकार की इंदिरा रसोई योजना से गरीबों को मिलेगा दोनों टाइम का पौष्टिक खाना
इंदिरा रसोई योजना (Indira Rasoi Yojana) का मकसद जरूरतमंद लोगों को दो समय का शुद्ध पौष्टिक भोजन रियायती दर से उपलब्ध कराया जाना है. योजना के संचालन में स्थानीय गैर सरकारी संगठनों (NGO) की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
राजस्थान में रिकवरी रेट 78 प्रतिशत
इस योजना का मकसद जरूरतमंद लोगों को दो समय का शुद्ध पौष्टिक भोजन रियायती दर से उपलब्ध कराया जाना है. योजना के संचालन में स्थानीय गैर सरकारी संगठनों (NGO) की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी एवं सूचना प्रौद्योगिकी की सहायता से प्रभावी तरीके से निगरानी होगी. सीएम गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य स्तरीय कोविड-19 (COVID-19) जागरूकता अभियान की शुरूआत को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी (Pandemic Coronavirus) अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए सभी को आत्म अनुशासन और संयम बरतते हुए आपस में दो गज की दूरी, मास्क पहनने, नियमित अंतराल पर हाथ धोने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने के मूल मंत्र का लगातार पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें-अलवर: डिटेंशन सेंटर की दीवार फांद कर चार बांग्लादेशी फरार, शहर को सील कर तलाश जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन महीने पहले प्रदेश में कोरोना जांच की सुविधा नहीं थी लेकिन आज हमने प्रतिदिन 25 हजार जांच करने की क्षमता विकसित कर ली है. संकट की इस घड़ी में पड़ोसी राज्यों को भी हमने अपने यहां जांच कराने की पेशकश की है. सीएम गहलोत ने कहा कि देश में जहां प्रति दस लाख की आबादी पर 4887 जांचें हो रही है, वहीं राजस्थान में यह आंकड़ा 8389 है. उन्होंने कहा राष्ट्रीय औसत 3.28 प्रतिशत की तुलना में हमारे यहां कोरोना से मृत्यु दर केवल 2.32 प्रतिशत ही है. देश में जहां कोरोना से रिकवरी रेट 54 प्रतिशत है वहीं राजस्थान में यह 78 प्रतिशत है.
सीएम ने कहा कि लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान 78 लाख से अधिक पेंशनर्स को ‘सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना’ के तहत 2800 करोड़ रूपये पेंशन राशि का वितरण, 31 लाख बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अंत्योदय निर्माण श्रमिकों एवं असहाय लोगों को ढ़ाई-ढ़ाई हजार रूपये की नकद सहायता, 39 लाख परिवारों को सूखे राशन किट वितरण, 4 करोड़ से अधिक पके हुए खाने के पैकेट वितरित करने जैसे कार्यों के माध्यम से प्रदेश के हर वर्ग का ख्याल रखा गया. सीएम की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान राजस्थान के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. (इनपुट-भाषा)
First published: June 23, 2020, 12:30 AM IST