छत्तीसगढ़

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
चीन को सबक सिखाने न करे चीनी उत्पादों का इस्तेमाल- कौशलेंद्र
रिसाली/भिलाई: शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने भारत चीन सीमा हमले में हुए शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया था। यह आयोजन अंकुश आर्ट मरोदा में किया गया था जहां सभी ने मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया था।
इस अवसर पर ललित कला अकादमी के सदस्य अंकुश देवांगन द्वारा सर्वप्रथम माॅ सरस्वती की मूर्ति का पूजा अर्चना कर व राष्ट्र गान के द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन आस ने अपने उदबोधन में चीन के हमलों में हुए शहीदों की वीरता पर अपना विचार रखा। चीन की इस कायरता के लिये आक्रोश प्रगट करते हुए कहा शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जायेगा बल्कि चीन को सबक सिखाने का वक्त आ गया है।
अकादमी के प्रांताध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल ने भी चीन की इस हरकत की निंदा की।
जिला अध्यक्ष चन्द्रकांत साहू ने अपने उदबोधन में चीन के हमलों से सबक लेते हुए चीनी समान का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही।
शिल्प कार व ललित कला अकादमी के सदस्य अंकुश देवांगन ने इस श्रद्धांजलि सभा के आयोजन के लिये शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ का आभार व्यक्त किया और सभी शहीदों को श्रद्धांजलि व्यक्त किया।
अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर सभी शहीदों को दी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का संचालन सहसचिव रूपा साहू व आभार प्रर्दशन प्रदेश महासचिव पवन सिंह ने किया । इस अवसर पर संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन आस, ललित कला अकादमी के सदस्य अंकुश देवांगन, प्रांताध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल , महासचिव पवन सिंह ,दुर्ग जिला अध्यक्ष-चन्द्रकांत साहू, उपाध्यक्ष संजय मैथिल, संगठन मंत्री होरीलाल चतुर्वेदी, सहसचिव रूपा साहू, सदस्य ओम प्रकाश पाण्डेय सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button