छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक 26 को
DURG:-जिला पंचायत दुर्ग की सामान्य सभा की बैठक आगामी 26 जून को प्रात: 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत वर्षा के पहले होने वाले संक्रमण एवं कोविड.19 से निपटने की तैयारी, खरीफ फसलों के लिए खाद एवं बीज की उपलब्धता की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा राजीव गांधी योजना के संबंध में चर्चा कर निर्माण एजेंसियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की वर्तमान स्थिति में संचालन की तैयारी के साथ ही जिला पंचायत का बजट अनुमान वर्ष 2020-21 का अनुमोदन किया जाएगा।