सामुदायिक पोलिसिंग के अंतर्गत खेलकूद एवं स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
कोंडागांव । पुलिस अधीक्षक श्री सुजीत कुमार के निर्देशन में पुलिस और जनता के मध्य आपसी सम्बन्ध को बेहतर बनाने के लिए अति. पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन में जिला कोंडागांव अंतर्गत दूरस्थ ग्रामो में सामुदायिक पोलिसिंग अंतर्गत लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में थाना बड़ेडोगर क्षेत्रान्तर्गत सुदूर ग्राम पावड़ा में दिनांक 02-03-2019 से 03-03-2019 दो दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
क्रार्यक्रम का उदघाटन थाना बड़ेडोगर क्षेत्र संरपंचो, पंचों एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा किया गया इस अवसर पर थाना बड़ेडागर एवं उरन्दाबेड़ा के पुलिस स्टाफ एवं लगभग 1200 के संख्या में आस पास के ग्रमीण एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे उद्घाटन समारोह के बाद स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई पश्चात पुरूष एवं महिला कबडडी प्रारम्भ किया गया जिसमें पुरूष का 18 टीम एवं महिला के 04 टीमों ने भाग लिया।
प्रथम दिवस के खेल समाप्ति पश्चात दूसरा दिन पुरूष एवं महिला कबड्डी टीम का सेमीफाईनल एवं फाईल मैच हुआ जिसमें पुरूष वर्ग में ग्राम बड़ेडोगर प्रथम, चांदाबेड़ा द्वितीय एवं शांति नगर बारदा तृतीय स्थान प्राप्त किये । जिसे क्रमश: 5100, 3051, एवं 2051 रूपये एवं सील्ड प्रदाय किया गया। इसी प्रकार महिला वर्ग में ग्राम पावड़ा प्रथम एवं बालिका टीम पावड़ा द्वितीय स्थान प्राप्त किये जिसे 2500 एवं 1500 की राशि एवं सील्ड से पुरस्कृत किया गया।
कबड्डी खेल पश्चात महिलाओं के मध्य रस्साकसी एवं मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर प्रतियोगिता में चारचांद लगा दिये । विजेता प्रतिभागियों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 1500, 700 रूपये के साथ स्मृति चिन्ह दिये गये।
कार्यक्रम का समापन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केशकाल श्री योगेश देवागंन द्वारा किया गया समापन अवसर पर क्षेत्र के संरपंच, पंच, सचिव एवं अन्य गणमान्य नागरिक अधिक उपस्थित इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ेडोगर के टीम द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर से क्षेत्र के जनता में अति उत्साह दिखाई दिया एवं समय-समय पर पुलिस द्वारा इस प्रकार का आयोजन करते रहने का अपेक्षा व्यक्ति किया गया।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008