छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही है बारिश, खेत खलिहानों में भरा पानी

DURG:-प्रदेश में अब मानसून सक्रिय हो गया है। रविवार देर शाम से लगातार पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है। प्रदेश के अन्य जिलों सहित दुर्ग संभाग में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण खेत खलिहानों में पानी भर गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण पूरा दुर्ग संभाग भी तरबतर हो गया है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 48 घंटों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी।

छत्तीसगढ़ और सीमावर्ती राज्यों के कुछ हिस्सों में सिस्टम बना हुआ हैं। इन सिस्टम से मानसूनी बादल रविवार से ही सक्रिय हो गए हैं। इसके कारण राज्य में तेज हवाओं के साथ ही बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार से शुरू हुई बारिश सोमवार को दिन भर जारी रही। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश भर में जलभराव की स्थिति है। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में यानी सोमवार रात तक बस्तर तथा सरगुजा के अधिकांश क्षेत्रों में 10 सेमी से ज्यादा बारिश संभव है। राजधानी रायपुर सहित आसपास के जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं।

Related Articles

Back to top button