कलाकार नीशू पांडे चाहते हैं पटरी पार भी हो सेक्टर जैसा हरियाली

BHILAI:-एक्टर और शार्ट फिल्मों के डायरेक्टर एवं सामाजिक कार्यकर्ता निशु पांडे इन दिनों वृक्षारोपण का एक अभियान चला रहे है। इसके तहत वे जगह जगह वृक्षारोपण कर रहे है। निशु पांडे का कहना है कि वे चाहते हैं कि सेक्टर जैसे हरियाली पटरी के इस पार भी हो। इसके लिए वे वृक्षारोपण का अभियान अपनी टीम के साथ चला रह है। उन्होंने आह्वान किया कि वे अपनी टीम के साथ जहां भी खाली जगह दिखे उन्हें आम जनमानस कॉल करें वे अपनी टीम के साथ वहां पर वृक्षारोपण करेंगे जिसमें कर्मजीत सिंह की भूमिका सराहनीय होगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि भिलाई मे पटरी के इस पार रहने वाले सभी लोगों से अनुरोध है की इस क्षेत्र को सेक्टर जैसे ही हरा भरा बनाने परिवार के सभी सदस्य पांच पेड़ जरूर लगाये और उन्हें देखभाल करे। अगर आपके पास समय की कमी है और आप चाहते हैं की आपके क्षेत्र में वृक्षारोपण हो तो इस मुहिम मे जुडऩे के लिए निशु पांडेय 9303920002 से संपर्क कर सकते है। निशु पांडे ने आज अपनी वृक्षारोपण की टीम के साथ कुरूद रोड कोहका में लगभग 20 पेड़ स्वयं के खर्चे से ट्री गार्ड बनाकर एवं गड्ढा खोदकर किए और जिनके घर के सामने लगाए गए उन्हें पौधों को बड़ा करने की जवाबदारी भी सौंपी गई। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से करमजीत सिंह, नीलकमल सोनी, वी बी सिंह,शारदा गुप्ता, राजेश प्रधान,संतोष पंडित प्रजापति, प्रसन्नजीत गांगुली, संजय भाउ, बलदेव सिंह, संतोष यादव, बॉबी देओल, नन्दकिशोर शामिल थे।