छत्तीसगढ़

PAWS संस्था ने मंत्री ताम्रध्वज साहू से की भेंट, यथासंभव मदद का मिला आश्वासन*

PAWS संस्था ने मंत्री ताम्रध्वज साहू से की भेंट, यथासंभव मदद का मिला आश्वासन

दुर्ग। सोमवार को दुर्ग में पशु सेवा करने वाली संस्था PAWS के सदस्यों ने मंत्री ताम्रध्वज साहू जी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान संस्था के सदस्यों ने मंत्री साहू को पशु सेवा में संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी।
सदस्यों ने बताया की वे पीछले कुछ समय से जगह की किल्लत से गुजर रहे है। बारीश के इस मौसम में पशुओं का ईलाज खुली जगह में रखकर नहीं किया जा सकता है। इस समस्या को दूर करने के लिए संस्था के सदस्य प्रयासरत है। इस पर मंत्री साहू ने सदस्यों से कहा कि यदि इसमें प्रशासन की तरफ़ से मदद की आवश्यकता होगी तो हर संभव मदद की जाएगी।
संस्था के संस्थापक सदस्य निहाल शर्मा , दीप सारस्वत एवं अभिषेक राजपूत ने बताया कि वे व उनकी टीम पिछले 2 सालों से पशु सेवा करते आ रहे है। इसके अलावा लॉकडाउन की शुरूआत से ही संस्था दुर्ग के 70 से अधिक पशुओं को रोज भोजन उपलब्ध करवा रही है।
साथ ही साथ जख्मी पशुओं का ईलाज भी संस्था द्वारा विगत दो वर्षों से किया जा रहा है। सड़क दुर्घटना या किसी बिमारी का शिकार हुए पशुओं का ईलाज वेटनरी डॉक्टरों द्वारा करवाया जाता है। संस्था के सदस्य दुर्घटना रोकने हेतु रात को सड़को पर बैठे आवारा मवेशियों को किनारे करने का काम भी पिछले कई समय से करते आ रहे है।
संस्था के सह-संस्थापक अभिषेक राजपूत ने बताया की दुर्ग भिलाई के पशु-प्रेमी समय-समय पर हमारी मदद करते रहे है और अभी भी कर रहे है। साथ ही राजपूत ने कहा की यदि आपके आस-पास किसी पशु को सहायता की जरूरत है तो आप हमें 8181883338 इस नंबर पर कॉल या मैसेज कर सकते है। हमारी तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button