उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी के छात्र-छात्राओं ने किया अभिनन्दन को सलाम

कोंडागांव । पाकिस्तान की ओर से कागजी कार्यवाही के नाम पर लगभग 68 घंटों की आंख मिचोली के बाद विंग कमांडर शुक्रवार रात वतन लौट आए । अभिनंदन की इस वापसी पर सारे राष्ट्र में खुशी का माहौल है, इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी के समस्त छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद तथा वंदे मातरम का जय घोष कर भारत माता के इस वीर सपूत को सलाम किया।
कार्यक्रम के सूत्रधार टी एकंट राव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पाक के f-16 विमान को मार गिराने के दौरान अभिनंदन जी का जेट मिग 21 पाक सीमा में गिर गया था । अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान को झुकना पड़ा और प्रधानमंत्री इमरान खान को पाक एसेंबली में अभिनंदन को लौटाने का ऐलान करना पड़ा । श्री राव ने आगे कहा कि ऐसे वीर सपूतों के अदम्य साहस से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और देश भक्ति की भावना को जागृत कर के देश की सेवा में अपनी भूमिका को सशक्त करना चाहिए ।
इस मौके पर संस्था के प्राचार्य श्रीमती भूपेश्वरी ठाकुर, लंबोदर पांडे, सुरेंद्र पटेल, टी एकंट राव, शैलेश साहू, विनोद कश्यप, टी आर नेताम, वत्सला नाग, सुधा पोयम, रेणुका किशोर, डी साहू, रमन ठाकुर, के ठाकुर, अर्पणा मेश्राम आदि उपस्थित थे ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008