छत्तीसगढ़

रेत का अवैध परिवहन, नायब तहसीलदार ने किया हाइवा जप्त

रेत का अवैध परिवहन, नायब तहसीलदार ने किया हाइवा जप्त,
अजय शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा,22 जून,2020/ नायब त कोहसीलदार बम्हनीडीह द्वारा आज बम्हनीडीह- सारागांव मार्ग में रेत का अवैध परिवहन करने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेत परिवहन में उपयोग में लाने वाले हाइवा वाहन जप्त कर वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की गई।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चाम्पा के मार्गदर्शन में उपतहसील बम्हनीडीह अन्तर्गत ग्राम बम्हनीडीह हंसदेव नदी से अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुये हाइवा वाहन क्रमांक सीजी- 11B3421 को नायब तहसीलदार बम्हनीडीह सुश्री गरीमा मनहर द्वारा जप्त करने की कार्रवाई की गई।जप्त वाहन थाना प्रभारी बम्हनीडीह के सुपूर्द किया गया। नायब तहसीलदार द्वारा विधिवत प्रकरण दर्ज कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चाम्पा को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।रेत का अवैध परिवहन वाहन चालक सखीराम धीवर द्वारा किया जा रहा था।
इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार गरीमा मनहर के अलावा, उपतहसील बम्हनीडीह के बुद्धेश्वर यादव, केशव मरावी,रोशन बिंझवार और हल्का पटवारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button