108 एम्बुलेंस बिलासपुर जोन के DM गिरीश राजपूत जी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी

संवाददाता:प्रयास कैवर्त
108 एम्बुलेंस बिलासपुर जोन के DM गिरीश राजपूत जी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी है। योग से कोई भी व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है, साथ ही कोरोना से लड़ाई में योग की सबसे बड़ी भूमिका है।
साथ ही 108 एम्बुलेंस लोकेशन डिस्ट्रक्ट हॉस्पिटल बिलासपुर के EMT अजय साहू से बातचीत में बताया कि कोरोना मरीज को ले जाते समय जो PPE किट इस्तमाल किया जाता है उसको 10 मिनट भी पहन पाना मुश्किल है इसके बावजूद कोरोना मरीज ले जाते समय वे 4 से 5 घण्टा PPE किट को पहनते है।और ऐसा मानना है कि वो केवल योग से ही कर पाते है।
उनका कहना है कि योग से सब कुछ सम्भव है वो नित्य प्रतिदिन योग कोरोना की लड़ाई से समय निकाल कर योग को समय देते है।
जिससे उनका मन भी एकाग्रचित रहता है। आज पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है। इस बीमारी से निजात पाने की सबसे बड़ी जरूरत यह है कि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहे और इसके लिए योग ही सबसे प्रमुख उपाय है। हम यदि प्रतिदिन नियमित रूप से योगाभ्यास करते हैं तो हमेशा निरोगी रहेंगे और समस्त बीमारियों से मुक्त रहेंगे।
108 एम्बुलेंस कर्मचारी कोरोना से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।।।।
मैं अपने सारे 108 एम्बुलेंस कर्मचारी भाइयो व सारे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करता हूं,