कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने गेस्ट हाउस में की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात
अहिवारा से सेंटी दास की खबर :-
आज अहिवारा के बीएसपी गेस्ट हाउस में क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री जगत गुरु गुरु रुद्र कुमार जी ने अहिवारा एवं आसपास क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुने और निराकरण कीये, अहिवारा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव जी ने कहे की ऐसी मुलाकात लॉकडाउन होने के कारण से नहीं हो पा रही थी हमारे क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री जगतगुरु गुरु रूद्र कुमार जी का बहुत आभार मानते हैं कि उन्होंने बहुमूल्य समय हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए निकाले हैं जिससे हम अपनी समस्याओं का निराकरण कर सके और हमारे मंत्री महोदय से वार्तालाप करने का मौका हमें मिल सके सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं से परिचय हुआ उसके बाद सर्वप्रथम अहिवारा नगर पालिका के पार्षद वार्ड 11 की पूर्णिमा दास के द्वारा अपने वार्ड के विकास के लिए मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी को प्रस्ताव बनाकर दिए गुरुजी उन्हें आश्वासन दिया कि आपके क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होगी बहुत ही जल्द शीघ्र उक्त सभी कार्य प्रारंभ किए जाएंगे उसी प्रकार बिरेभाट के सरपंच भूपेंद्र वर्मा तहसीलदार और पटवारी से परेशान रहते थे मंत्री जी से शिकायत करने पर तत्काल इस समस्या को सुनकर वहां मौजूद नायब तहसीलदार अजीत चौबे को समझाया कि आप जनता के प्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार ना करें व्यवहारिक बनाकर रखें पटवारी को तलब करने के लिए कहा गया, भोजेंद्र वर्मा ने भी मांगे रखी बानबरद मिडिल स्कूल को हायर सेकेंडरी करने की मांग रखी क्योंकि हर वर्ष बानबरद
की लड़कियां आठवीं पास करने के बाद नवमी में एडमिशन लेने के लिए अहिवारा स्कूल में जाती है तब तक अहिवारा स्कूल में फुल हो जाता है वहां कक्षाएं तो कम है परंतु विद्यार्थी काफी ज्यादा अध्ययन करते हैं अब इनके पास अहेरी में हर सेकेंडरी स्कूल है वहां जाने के लिए असुविधा होती है इन विषय को सुनकर मंत्री रुद्र कुमार ने कहा कि विषय गंभीर है इस पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा और भी कार्यकर्ता गण अपने समस्याओं को लेकर चर्चा कीये इस अवसर पर भिलाई 3 नगर निगम के कांग्रेस सभापति विजय जैन,कॉन्ग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हीरा वर्मा, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, जिला सचिव कैलाश नाहटा, महिला ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा गज्बीये, नगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अमित दास, संगठन मंत्री सेंटी दास, महासचिव प्रवीण साहू, अहिवारा नगर पालिका के पार्षद वार्ड नंबर 7 रामकृष्ण किट्टा, वार्ड नंबर 11 पूर्णिमा दास, एल्डरमैन अभिषेक गिरी, राजू यादव, शिव साहू, जमुना बारले, एवं युवा कांग्रेस शेख बसर, ऋषि यादव एवं समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थेl