6वें *अंतराष्ट्रीय योग दिवस* पर *छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन व पतंजलि युवाभारत छत्तीसगढ़

6वें अंतराष्ट्रीय योग दिवसपर छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन व पतंजलि युवाभारत छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में पूरे हर्ष के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हजारों लोगों ने विश्व योग दिवस मनाया,चूंकि कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा विश्व योग दिवस को सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मनाने का निर्णय लिया गया था,इसलिए पतञ्जलि युवाभारत के राज्य प्रभारी श्री जयन्त भारती तथा छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के राज्य प्रभारी श्री शैलेंद्र विशी ने संयुक्त रूप से बताया कि 21 जून 2020 को पूरे छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में विश्व योग दिवस का बृहद आयोजन किया गया जिसमे हजारो लोगों ने सोसल मीडिया के माध्यम से योग किया,इस बड़े कार्य को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन ने अलग अलग टीम बनाकर कार्य किया जिसमें कबीरधाम जिला
में राज्यकार्यकारिणी सदस्य श्री प्रियप्रकाश साहू व श्री सुरेश चन्द्रवंशी के द्वारा विश्व योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास सोशल मीडिया के माध्यम से कराया गया जिसमें अध्यक्ष भागीरती साहू,उपाध्यक्ष नवीन साहू,प्रीति चंद्राकर,सचिव सिद्धू कौशिक,दानी चन्द्रवंशी एवं सैकडो योगप्रेमी शामिल हुए जिला मीडिया प्रभारी श्री विजय कुमार साहू ने बताया कि योग मन,मस्तिष्क व शरीर को स्वस्थ बनाता है।योग का महत्वव समझते हुए अपने जीवन मे योग को अपनाने का संकल्प लिया।