बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का मनमोहन सिंह को जवाब-सेनाओं के साहस पर सवाल बंद कीजिए_india china standoff bjp president jagat prakash nadda strong reply to former prime minister manmohan singh knowat | nation – News in Hindi


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सिलसिलेवार ढंग से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जवाब दिया है.
एक के बाद एक चार ट्वीट में नड्डा ने मनमोहन सिंह का जवाब दिया है. उन्होंने लिखा कि डॉ. मनमोहन सिंह उसी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं कि जिसने असहाय स्थिति में 43 हजार वर्ग किलोमीटर की जमीन चीन को सरेंडर कर दी गई.
नड्डा ने लिखा है कि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए 2010 से 2013 के बीच तकरीबन 600 बार चीन की तरफ से भारतीय सीमाओं का अतिक्रमण किया गया. मनमोहन सिंह चाहें तो कई विषयों पर अपनी बुद्धमत्तापूर्ण राय रख सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी कतई उनमें से एक नहीं है. यूपीए के समय पीएम के दफ्तर की जिम्मेदारियों में सिस्टमेटिक क्षरण देखा गया था. साथ ही हमारी सेनाओं के असम्मान की भावना भी थी. एनडीए के शासनकाल में ये खोई हुई प्रतिष्ठा वापस मिली है.
बीजेपी अध्यक्ष ने तीखा प्रहार करते हुए लिखा है-डॉ. मनमोहन सिंह और कांग्रेस पार्टी को हमारी सेनाओं का बार-बार अपमान बंद कर देना चाहिए. बार-बार उनके साहस पर प्रश्नचिन्ह नहीं खड़े करने चाहिए. ऐसा ये लोग एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त भी कर चुके हैं. निवेदन है कि राष्ट्रीय एकता कगा मतलब समझिए. विशेष तौर पर ऐसे समय में. सुधरने के लिए कभी देर नहीं होती.
First published: June 22, 2020, 1:36 PM IST