छत्तीसगढ़

चन्द्राकर युवा कल्याण समिति कबीरधाम को गुजरात से मिला निमंत्रण

चन्द्राकर युवा कल्याण समिति कबीरधाम को गुजरात से मिला निमंत्रण

कुंडा न्यूज प्रदीप रजक

हमारे छत्तीसगढ़ के पंडरिया विधानसभा के ग्राम नरौली के कुर्मी समाज के नवयुवक अपने परिवार सहित 12, 13 सालों से गुजरात के हिम्मतनगर में सर्विस कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है और चन्द्राकर युवा कल्याण समिति कबीरधाम के सदस्यों ने जब गुजरात भ्रमण में गए तो उन्होंने छत्तीसगढ़ के चावल और कढ़ी भात खिलाया जिसमें यशवन्त चन्द्राकर गौतम चन्द्राकर कोमल चन्द्राकर महावीर चन्द्राकर राजकुमार चन्द्राकर सुदर्शन चन्द्राकर गंगाराम चन्द्राकर सभी ने उनके निज निवास हिम्मतनगर में उनको बधाई दिए उसी को याद करते हुए आज उन्होंने अपने घर में लड़की (लक्ष्मी )आने की खुशी में हमारे समिति के सभी लोगों को गुजरात आने का निमंत्रण दिया जिसे सहज ही स्वीकार कर सभी लोगों ने संतोष चन्द्राकर एवं नीलू चन्द्राकर और साथ में जो छोटी सी बच्ची जिसके छठठी कार्यक्रम है उन सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए डिजिटल के दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हम सभी उनसे जुड़ कर बधाई दिए

Related Articles

Back to top button