फिल्म डायरेक्टर मिठाईलाल यादव लॉकडाउन में दो दर्जन से अधिक कलाकरों को देने जा रहे हैं रोजगार
भीमसेन विश्वकर्मा और जोटिल यादव के सथ बनाने जा रहे हैं पारिवारिक फिल्म
आज बेरोजगारी के दौर में भोजपूरी फिल्म युवाओं के लिए बेहतर रोजगार का अवसर लेकर आई है। फिल्मों में अपना कैरियर बनाने का सपना देख रहे युवकों व युवतियों के लिए यहां दरवाजे खुले हुए है। उक्त बातें एक भेंटवार्ता में भोजपूरी फिल्मों के डायरेक्टर मिठाईलाल यादव ने कही। डायरेक्टर यादव ने आगे कहा कि फिल्मों की धमाल चौकड़ी में एक ही तरह की फिल्में देखकर भोजपूरिया उब गये है। इसको ध्यान में रखते हुए पूरी तरह पारिवारिक व सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म हमलोग बनाने जा रहे है। इस फिल्म के निर्माता भीमसेन विश्वकर्मा और जोटिल यादव उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के सैदपूर तहसील के महम्मदपूर हथिनी पहुंचकर अपनी फिल्म के निर्देशन के लिए भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक मिठाईलाल यादव को और गीतकर प्यारेलाल यादव और संतोष निगम को अनुबंधित कर उनको साईनिंग एमाऊंट भी चेक के माध्यम से दिया है।
फिल्म के निर्देशक मिठाईलाल यादव ने आगे बताया कि गाजीपुर में भोजपूरी फिल्मों का बहुत स्कोप है। इसलिए इस फिल्म की अधिकतम शूटिंग गाजीपुर जिले में की जायेगी। इससे जिले के दो दर्जन लोगों को बतौर कलाकार चयनित किया गया है ताकि उन्हें रोजगार मिल सके और इस फिल्म के मार्फत वे अपनी कला को और निखार सके। निर्देशक श्री यादव का कहना है कि गाजीपुर में एक से एक प्रतिभावान कलाकार है, बस उन्हें मौका देने और उनकी कला को निखारने की आवश्यकता है। इस जिले में बहुत से स्पेशल लोकेशन है जहां फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है, जिससे रोजगार के अवसर मिलेंगे।