छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आपदा प्रबंधन के लिए निगम ने किया कंट्रोल रूम स्थापित दल का भी हुआ गठनए, कर्मचारियों को भी किया गया नियुक्त हेल्प लाईन भी किया गया जारी

BHILAI:-नगर पालिक निगम क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। किसी भी तरह के आपदा प्रबंधन के लिए उपायुक्त अशोक द्विवेदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। निगम आयुक्त ने अतिवृष्टि से होने वाले बाढ़ से बचाव हेतु आपदा प्रबंधन के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ दल एवं कंट्रोल रूम की स्थापना कर आवश्यक दूरभाष नंबर सहित कर्मचारियों के दल गठन किया गया है।  जिसमें कंट्रोल रूम, आपदा शिविर एवं राहत सामग्री, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा दल, वाहन नियंत्रण कक्ष के लिए पृथक-पृथक अधिकारी-कर्मचारियों को दल में सम्मिलित करने के साथ ही निगम भिलाई के सभी जोन कार्यालय में भी बाढ़ नियंत्रण दल का गठन अलग से किया गया है।

बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ दल के लिए निर्देश निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने अधिक बारिश होने पर जलभराव वाले निचली बस्तियों व क्षेत्रों का जोनवार सूची तैयार कर वहां पर आवश्यक कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए है। कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा ताकि शिकायतों से संबंधित जानकारी तत्काल उपलब्ध हो और निराकरण किया जा सके। अतिवृष्टि एवं बाढ़ से बचाव हेतु सभी जोन आयुक्त एवं उनके सहयोगी अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करेंगे और अपने क्षेत्रों का सतत भ्रमण कर निगरानी रखेंगे। जहां अतिवृष्टि के दौरान पानी भरने की समस्या आती है उन निचले क्षेत्रों का जोनवार स्थलों को चिन्हित कर विशेष निगरानी में रखा जाएगा और पूर्व से बचाव दल को निर्देश दिया जाएगा। निगम स्तर पर तैराकी जानने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें आकस्मिक दल के रूप में नियुक्त किया जाएगा! बचाव दल के सदस्यों का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि संधारित किया जाएगा! अतिवृष्टि से प्रभावित होने वाले पीडि़तों को ठहराये जाने वाले स्थलों-भवनों का निरीक्षण कर भवन में बिजली, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी! तोडफ़ोड़ संबंधित दस्ता भी आवश्यकता अनुसार इस कार्य में संलग्न रहेंगे!

प्रभावित लोग इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

अतिवृष्टि, बाढ़, आपदा के लिए निगम मुख्य कार्यालय के कंट्रोल रूम नंबर पर संपर्क किया जा सकता है जिसका हेल्प लाइन नंबर 0788-2296212,18002334242 एवं मोबाइल नंबर 7725035306 पर संपर्क किया जा सकता है! मुख्य कार्यालय कंट्रोल रूम के प्रभारी उपायुक्त अशोक द्विवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा है, इनके साथ सहयोगी के रूप में 15 और कर्मचारियों की तैनाती की गई है। आपदा शिविर एवं राहत सामग्री के प्रभारी अधीक्षण अभियंता आर के साहू है। इनके साथ सहयोगी के रूप में 4 अन्य कर्मचारी दल में शामिल है। आपदा पेयजल आपूर्ति के प्रभारी अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्र सिंह के साथ दल में तीन अभियंता  सहयोगी होंगे। विद्युत व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी बी के देवांगन को बनाया गया है। इनके दल में 3 अभियंता सहयोग करेंगे! चिकित्सा दल के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा है इनके साथ 3 कर्मचारी सहयोगी होंगे। इसके अतिरिक्त सभी पांच जोन में बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ दल का गठन किया गया है जिसके प्रभारी अधिकारी उस क्षेत्र के जोन आयुक्त होंगे! वाहन नियंत्रण कक्ष के प्रभारी टी के रणदिवे होंगे तथा स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य निरीक्षक के के सिंह को जिम्मेदारी दी गई है!

Related Articles

Back to top button