छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
एसडीओपी और सिपाहियों ने घर पर किये योग, योग से होता है तन, स्वास्थ्य और मन एकाग्र- एसडीओपी पाटन
DURG:-अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के पर पुलिस अनुभाग पाटन के थाना क्षेत्रों में थाना पाटन और रानी तराई में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोनावायरस रोकथाम के मानदंड का पालन करते हुए थाना स्टाफ ने योग करते हुए विश्व योगा दिवस मनाया। पाटन तथा रानितराई थाना में दरोगा के साथ सिपाहियों ने योग किया। एसडीओपी पाटन आकाश राव गिरिपुंजे ने भिलाई स्थित अपने निवास पर योग कर किया। उन्हीने सीजी मितान डॉट कॉम से कहा कि योग से शरीर स्वास्थ्य रहते है तो मन भी शांत रहता है। उन्होंने योग का फायदा बताते हुवे सभी से योग करने की अपील भी की।