वैशालीनगर और भिलाई विस में कांग्रेस का संकल्प शिविर का हुआ आयेाजन

भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के द्वारा वैशालीनगर विधानसभा का संकल्प शिविर अग्रवाल भवन में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर माल्र्यापण कर वंदेमातरम के साथ प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने उपस्थित कांग्रेसजनों को आगामी लोकसभा में कांग्रेसी उम्मीदवार को जितवाने का संकल्प करवाया गया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के 11 सीट जीतकर राहुल गांधी के झोली में डालकर प्रधानमंत्री बनायेंगे। स्वागत भाषण देते हुए जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने कहा कि बूथ कमेटी के मेहनत से फिर से चुनाव जीतेंगे और दिल्ली में सरकार बनाएंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने कांग्रेस के इतिहास और रीति नीति पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को भजनसिंह निरंकारी जी, नीता लोधी, महेश जायसवाल, मोहनलाल गुप्ता, हेमशंकर शर्मा ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर जनबन्धु ने और आभार प्रदर्शन केशव चौबे ने किया। प्रतिमा चन्द्राकर, सीजू एंथोनी, मंगा सिंह, बृजमोहन सिंह, राजेन्द्र साहू, जितेंद्र साहू, इरफान खान,अरुण सिसोदिया, अतुल चंद साहू, नीलेश चौबे, हेमलता साहू, महेश जायसवाल,संदीप निरंकारी, मनीष जिग्यासी, समय लाल साहू, नीलू निमेश, जे आर साहू, गुलाब राव सोनारे,वाई के सिंह,निरंजन बिसाई, विष्णु बारले, परविंदर सिंह, लालचंद वर्मा, राजेश गुप्ता, जानकी साहू, नूर मोहम्मद, दिवाकर भारती,राकेश मिश्रा, उमेश सिंह,चवन साहू, आर पी मिश्रा, विक्की शर्मा, शमशेर सिद्दीकी, अज्जू अहमद, शरीफ खान, राजेश शर्मा, नरेंद्र पिपरोल, नरसिंह नाथ, राजेन्द्र महिलांग, सुभाष गुप्ता,मेरिक सिंह, एम एल गौर, सुरेश धींगानी, सुमन सिन्हा, अशोक गुप्ता, शोषण लोगन, सुजीत बघेल, अमित जैन, परषोत्तम चौधरी, ललित पाल, राधेकान्त मिश्रा आदि उपस्थित थे।
कार्यकर्ताओं की बदौलत विस जिते हैं,अब लोस जीतना है-तुलसी साहू
जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के द्वारा भिलाई नगर विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। गांधी जी के चित्र पर माल्र्यापण कर वंदेमातरम के साथ शुरुवात की गई। जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के बदौलत विधानसभा जीते है और बूथ कमेटी के द्वारा आगामी लोकसभा को फिर से जितना है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी से पहुचे प्रशिक्षक सुरेंद्र शर्मा ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कांग्रेस के इतिहास की विस्तार से जानकारी दिया। विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव जीतकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन पंकज पाल ने किया। कार्यक्रम में प्रतिमा चन्द्राकर, आर एन वर्मा,सीजू एंथोनी, मंगा सिंह, नीता लीधी,संदीप पांडेय, अब्दुल गनी, राजेन्द्र साहू, जितेंद्र साहू, अमित चन्द्राकर, एकांश बंछोर, सज्जन प्रसाद दीक्षित, लड्डन,जयंत देशमुख, हामिद खोखर,उमेश तिवारी, याकूब, डी कामराजू, रमाकांत देशलहरे, सौरभ दत्ता, उत्तपल दत्ता, कलाम खान, के प्रेमनाथ, संदीप द्वीवेदी, नरेश सागरवंशी, हीरालाल, निखिल खिचरिया, आदित्य सिंह, अंकुश पिल्ले आदि उपस्थित थे।