अन्नपूर्णा चंद्राकर के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक लोगों ने विधायक पंडरिया के समक्ष कांग्रेस में प्रवेश लिया
।। अन्नपूर्णा चंद्राकर के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक लोगों ने विधायक पंडरिया के समक्ष कांग्रेस में प्रवेश लिया ।।
।। पंडरिया न्यूज़ प्रदीप रजक
जिला पंचायत कबीरधाम के वार्ड क्रमांक 2 के पूर्व में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी एवं अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति रहे श्रीमती अन्नपूर्णा रामगोपाल चंद्राकर से प्रभावित सरपंच, उपसरपंच एवं पंचों ने उनके मार्गदर्शन में 19 जून 2020 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वायनाड के सांसद राहुल गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर विधानसभा पंडरिया के वनांचल ग्राम कोदवा गोडान में कांग्रेस कमेटी के एक कार्यक्रम में श्रीमती अन्नपूर्णा रामगोपाल चंद्राकर के साथ उनके अनुगामी सरपंच ,उप सरपंच, पंच एवं आम आदमियों ने पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर के द्वारा सरकार के विभिन्न जन हितैषी कार्यों को सीधे जनता तक पहुंचाया जा रहा है एवं उनके रीति नीति से प्रभावित होकर कोदवा गोडान के कार्यक्रम में ही 2 दर्जन से अधिक प्रभावशाली व्यक्तियों ने कांग्रेस में प्रवेश लिया।
जिला कांग्रेस कबीरधाम के प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री थानेश्वर पटीला के सहमति से एवं पंडरिया के प्रथम नारी शक्ति कर्मठ एवं सशक्त विधायक के समक्ष इन्होंने कांग्रेस में प्रवेश लेकर कांग्रेस के रीति नीति में चलने का शपथ लिया । समस्त नव प्रवेश कर्ताओं को विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने अपने हाथो से पार्टी के प्रतीक गमछा भेंट कर कांग्रेस में प्रवेश दिलाया साथ ही साथ उन्होंने सभी नव प्रवेश कर्ताओ को कहा कि वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का हाथ मजबूत करने के लिए उनके रीति नीति के अनुसार जनता के बीच ,जनता की सेवा कर ,जनता के लिए कार्य कर, कांग्रेस का हाथ मजबूत करें इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया के अध्यक्ष कौशल चंद्राकर ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंडा के अध्यक्ष उत्तर चंद्राकर जिला पंचायत कबीरधाम के सभापति ललित धुर्वे के साथ ही साथ अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम में आदि से अंत तक सैनिटाइजर,मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन किया गया । विधायक महोदय
श्रीमती ममता ,चंद्राकर का कार्यकाल जनकल्याणकारी एवं गांव गरीब के सामान्य जनता के लिए अनुकूल है, उनके इन्हीं कार्यकुशलता से प्रभावित होकर लोग उनके पार्टी में लगातार जुड़ रहे हैं । 19 जून को कांग्रेस में प्रवेश लेने वाले में से कुछ प्रमुख व्यक्ति श्रीमती राधा बाई लाल सिंह सरपंच नरसिंहपुर ,।उमाशंकर उईके सरपंच बाघरायटोला, अनिल तटेकाम सरपंच झिरिया कला, हरेंद्र कुमार सरपंच बुचिपारा, टेकन सिहराज उपसरपंच बुचिपारा, गनेशी पन्द्रम पूर्व सरपंच बुचिपारा, कमल सिंह मरकाम पूर्व सरपंच बाघरायटोला, नरोत्तम काटले पंच भरेवापारा, रामफल पंच दलपी, देवचंद पंच भरेवापारा के साथ ही साथ अन्य 25 लोगों ने कांग्रेस के रीति नीति एवं विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर से प्रभावित होकर कांग्रेस में प्रवेश लिया ।।