27 जून को शुरू होगा अमेजन का स्मॉल बिजनेस डे, छोटे कारोबारियों को होगा फायदा- Amazon to host Small Business Day on Jun 27 to help SME sellers | business – News in Hindi


27 जून को शुरू होगा अमेजन का स्मॉल बिजनेस डे
27 जून को अमेजन स्मॉल बिजनेस डे (Amazon Small Business Day 2020) के तीसरे संस्करण का आयोजन होगा. इस आयोजन में कोविड-19 से प्रभावित हुए निर्माता, स्टार्टअप्स, शिल्पकार और बुनकर भाग लेंगे.
अमेजन के विभिन्न प्रोग्राम जैसे लोकल शॉप्स, अमेजन लाउंचपैड, अमेजन सहेली और अमेजन कारीगर के तहत ग्राहकों को नए और यूनिक खरीदने में मदद मिलेगी. घर की आवश्यक वस्तुओं, फैशन में क्षेत्रीय बुनाई, दस्तकारी के सामान और जूते-चप्पल, दीवार की सजावट और हैंगिंग, मूर्तियों और मूर्तियों, बरतन, और खेल संबंधी आवश्यक सामग्री जैसे उत्पाद इंडिया बाजार, बजट बाय और बेस्टसेलर्स जैसे कई थीम स्टोर पर उपलब्ध होंगे.
अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (सेलर सर्विसेज) गोपाल पिल्लई ने कहा, एसएमबी भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं जो उत्पादों का सबसे अनूठा चयन करते हैं. ये कारोबार लगातार विकास की गति पर था जब तक कोविड -19 ने उसे बाधित नहीं किया.
First published: June 21, 2020, 3:12 PM IST