छत्तीसगढ़

BREAKING : बैगाओं की लड़ाई लड़ने अब सर्व आदिवासी समाज आया सामने, अध्यक्ष व उनकी पूरा टीम ने की होलिनटोला के बैगाओं से की मुलाखात



जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला/चिल्फ़ी

कवर्धा बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत महली के मोहल्ला होलिनटोला के 16 बैगा परिवारों को वन विकास निगम द्वारा उन्हें वहां से बेघर किया जा रहा है। इसके लिए विभाग ने नोटिस भी जारी किया है। इससे परेशान बैगा परिवार दर-दर भटकने को मजबूर थे। लेकिन अब बैगाओ को खुलकर साथ देने आया सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष सगनु सिंह धुर्वे व जिला मीडिया प्रभारी जलेश धुर्वे , नैनसिंह मेरावी , जानसिंह धुर्वे ने मुलाकात कर उन्हें बेघर होने से बचाने सर्व आदिवासी समाज लड़ाई लडने का अस्वाशन दिया। बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत महली के मोहल्ला होलिनटोला के पीड़ित बैगा परिवारों से मुलाकात करने गांव पहुंचकर उनके समस्याओं को जाना। गांव के लोगों ने बताया कि 20 जून को वन विकास निगम कवर्धा द्वारा 16 बैगा परिवारों को बेदखली का आदेश दिया गया था। यह कहते हुए की आप दूसरे गांव के निवासी है और आप वही निवास करें। यहाँ जो जमीन पकड़े उसे छोड़े। बता दें कि जबकि 2015 में जमीन का जुर्माना भी दिए है साथ ही राशन कार्ड, मतदाता सूची, आधार कार्ड, जापकार्ड , बिजली बिल , पानी तक के महली गांव के नाम से बना है। जिला अध्यक्ष सगनु सिंह धुर्वे व उसकी टीम ने लोगों से मुलाकात कर यह आश्वासन दिया गया कि आपकी लड़ाई सर्व आदिवासी समाज की लोग पूरी दमखम से लड़ेंगे, आप लोगों को किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है।
विज्ञापन एवं समाचार हेतु सम्पर्क करें
09111212085/09131305298

नोटिस

Related Articles

Back to top button