Uncategorized
मामला गरियाबंद जिला का है बड़ी घटना= मोबाइल चार्ज करते वक्त लगा करंट युवक की मौत
ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंद
मामला गरियाबंद जिला का है बड़ी घटना-मोबाइल चार्ज करते वक्त लगा करंट युवक की मौत
गरियाबंद- जिला के देवभोग विकासखंड के करला गुड़ा गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है मोबाइल चार्ज करते वक्त युवक हादसे का शिकार हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरन नागेश ने अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए के लिए जैसे ही इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को छुआ तो उसको जोर का झटका लगा और वह जमीन पर गिर गया परिजन उसे लेकर तत्काल देवभोग अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया फिलहाल मृतक का शव अस्पताल में रखा गया है जहां कल उसका पीएम किया जाएगा।