देश दुनिया

राजस्थान: उत्तर पश्चिम रेलवे जुलाई माह से 48 नई पैसेंजर ट्रेनें शुरू करेगा ! यहां देखें पूरी सूची Rajasthan- Jaipur- Unlock-1- Indian Railway- North Western Railway- will run 48 passenger trains from July- see full list here | jaipur – News in Hindi

जयपुर. अनलॉक-1 (Unlock-1) के दूसरे माह जुलाई से रेलवे ने नई पैसेंजर ट्रेनों (Passenger trains) की शुरुआत करने का मन बना लिया है. इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने भी अपने चारों मंडल से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों की संभावित सूची बना ली है. ये सूची लगभग तय है और जुलाई महीने में इस सूची के अलावा भी पैसेंजर ट्रेनों का नाम जुड़ सकता है. फिलहाल राजस्थान से 48 पैसेंजर ट्रेनों की संभावित सूची सामने आई है. इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो जाएगी.

अधिकांश ट्रेनें साप्ताहिक ही संचालित की जाएंगी
रेलवे ने इसके लिए मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की लिस्ट तैयार कर ली है. इन सभी ट्रेनों को फिलहाल स्पेशल नंबर से ही संचालित किया जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडल के जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर से कुल 48 ट्रेनें चलाए जाने की योजना है. इनमें 32 ट्रेनें जयपुर से होकर गुजरेंगी. इन ट्रेनों में से अधिकांश ट्रेन साप्ताहिक ही संचालित की जाएंगी. जबकि लॉकडाउन से पहले ये ट्रेनें रोजाना संचालित होती थी.

Jaipur: करीब 4 हजार कर्मचारियों को रोडवेज ने माला पहनाकर घर रवाना कर दिया, क्या है माजरा, पढ़ें इनसाइड स्टोरीये ट्रेन होंगी जयपुर से होकर संचालित

ट्रेन नंबर/ कहां से कहां तक/ संचालन के दिन
02987/ सियालदाह – अजमेर/ मंगल, गुरु, शनि
02988/ अजमेर – सियालदाह/ सोम, बुध, रवि
09609/ उदयपुर – हरिद्वार/ सोम, गुरु, शनि
09610/ हरिद्वार – उदयपुर/ मंगल, शुक्र, रवि

02413/ अजमेर – जम्मूतवी/ मंगल, बुध, शुक्र
02414/ जम्मूतवी – अजमेर/ सोम, गुरु, शनि
09601/ उदयपुर – न्यूजलपाईगुड़ी/ शनिवार
09602/ न्यूजलपाईगुड़ी – उदयपुर/ सोमवार
02316/ उदयपुर – कोलकाता/ सोमवार
02315/ कोलकाता – उदयपुर/ गुरुवार
09715/ जयपुर-लखनऊ/ मंगल, शुक्र
09716/ लखनऊ-जयपुर/ बुध, शनि
09717/ जयपुर – दौलतपुर चौक/ बुध, शनि
09718/ दौलतपुर चौक – जयपुर/ गुरु, रवि
02968/ जयपुर – चेन्नई/ शुक्र, रवि
02967/ चेन्नई – जयपुर/ मंगल, रवि
02981/ कोटा – गंगानगर/ सोम, मंगल, शुक्र, शनि
02982/ गंगानगर – कोटा/ सोम, गुरु, शुक्र, रवि
02997/ झालावाड़ – जयपुर – गंगानगर/ बुध, गुरु, रवि
02998/ गंगानगर – जयपुर – झालावाड़/ मंगल, बुध, शनि
09708/ गंगानगर – बांद्रा टर्मिनस (अरावली)/ बुध, शुक्र, रवि
09707/ बांद्रा टर्मिनस – गंगानगर/ मंगल, शुक्र, रवि
04659/ दिल्ली – जयपुर – जैसलमेर/ नियमित
04660/ जैसलमेर – जयपुर – दिल्ली/ नियमित
04661/ दिल्ली – जयपुर – बाड़मेर/ नियमित
04662/ बाड़मेर – जयपुर – दिल्ली/ नियमित
02466/ जोधपुर – इंदौर (रणथम्भौर)/ नियमित
02465/ इंदौर – जोधपुर/ नियमित
04854-64-66/ जोधपुर – वाराणसी (मरुधर)/ नियमित
04853-63-65/ वाराणसी – जोधपुर/ नियमित
02462/ जोधपुर – जयपुर – दिल्ली (मंडोर)/ नियमित
02461/ दिल्ली – जयपुर – जोधपुर/ नियमित

Rajasthan: अब बिछेगी 3878 पंचायत चुनावों की चौसर, कभी हो सकता है तारीखों का ऐलान

ज्यादातर ट्रेनें दोपहर में संचालित होगी
रेलवे बोर्ड अब देशभर में चलने वाली ट्रेनों के सर्विस हॉल्ट यानि जहां टिकट बिक्री नहीं होती है उनको पूरी तरह से बंद कर देगा. अब ट्रेनों को कॉमर्शियल हॉल्ट के साथ ही रोका जाएगा. हालांकि सर्विस हॉल्ट खत्म करने की कवायद रेलवे ने काफी समय पहले से शुरू के दी है. रेलवे ने जिन 48 ट्रेनों को जुलाई से शुरू करने की तैयारी की है उनमें जनरल कोच तो होंगे लेकिन उनमें भी रिजर्वेशन के साथ ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी. जयपुर से संचालित होने वाली सभी 32 ट्रेनों में ज्यादातर दोपहर को संचालित होगी.



Source link

Related Articles

Back to top button