छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
महाशिवरात्रि मिलन समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

दुर्ग। महाशिवरात्रि के अवसर पर कल 4 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे दोपहर 2 बजकर 10 मिनट को ठुकराईन टोलाघाट, पाटन आएंगे और यहां पर महाशिवरात्रि मेला मिलन समारोह में हिस्सा लेंगे। तीन बजकर 40 मिनट में वे कौही, पाटन पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शाम पांच बजे वे आमालोरी पहुंचेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शाम साढ़े छह बजे वे पदुमनगर भिलाई-3 के शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व में हिस्सा लेंगे।