छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसआर अपोलों जल्द 17 लाख रूपये नही करेगी तो निगम करेगी सख्त कार्यवाही

भिलाई निगम जून तक संपत्तिकर जमा करने में दे रही पांच प्रतिशत तक की छूट

आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बैठक लेकर डोर टू डोर वसूली करने दिये निर्देश

भिलाई । नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के टैक्स वसूली की जानकारी के लिए निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने शुक्रवार को निगम सभागार में बैठक ली! उन्होंने संपत्तिकर, समेकित कर, शिक्षा उपकर, सेवा शुल्क एवं जल कर की वसूली के साथ ही विभिन्न माध्यमों से होने वाले आय के बारे में जानकारी प्राप्त की! बैठक में उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं तरुण पाल लहरें उपस्थित रहे! स्पैरो सॉ. प्रा. लि. के कर्मचारियों ने वित्तीय वर्ष 2019-20 मे मांग के अनुरूप हुई वसूली के बारे में अवगत कराया! आयुक्त ने डोर टू डोर वसूली को बढ़ाने के निर्देश दिए! लॉकडाउन के दौरान 596 लोगों ने अपना संपत्तिकर ऑनलाइन जमा किया है!

संपत्तिकर में 5 प्रतिशत की छूट इस वर्ष के संपत्तिकर दाता को निगम भिलाई द्वारा माह जून एवं जुलाई में संपत्ति कर में 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है, इससे पूर्व अप्रैल एवं मई महीने में 6.25 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई थी! जिसका लाभ काफी लोगों ने उठाया है अब 5 प्रतिशत की छूट का फायदा संपत्तिकर दाता जून माह तक ले सकेंगे!

डोर टू डोर कलेक्शन में लाएं तेजी निगमायुक्त ने स्पैरो सॉ. प्रा. लि. को डोर टू डोर टैक्स कलेक्शन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं! डोर टू डोर कलेक्शन के लिए स्पैरो की टीम निगम क्षेत्र में घर-घर जाकर टैक्स कलेक्शन करती है! बैठक में ऑनलाइन टैक्स जमा करने पर भी जोर दिया गया ताकि लोगों को निगम ऑफिस आने की जरूरत न पड़े! सहायक राजस्व अधिकारियों को टैक्स कलेक्शन में तेजी लाने के दिए गए निर्देश बैठक में जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, सुनील अग्रहरि, महेंद्र पाठक, पूजा पिल्ले एवं प्रीति सिंह सहित जोन के राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे! आयुक्त ने जोन के सहायक राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि टैक्स कलेक्शन के लिए अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति की समीक्षा करें एवं वसूली बढ़ाने के लिए स्पैरो से समन्वय बनाकर काम करें!

बड़े बकायेदारों की सूची हो सकती है सार्वजनिक

निगम क्षेत्र में 107 ऐसे बड़े बकायदार रहे हैं जो संपत्तिकर जमा नहीं किए हैं! जिनकी सूची जल्द ही सार्वजनिक की जा सकती है! इनकी पूरी सूची तैयार की जा रही है जिसमें से 107 बड़े बकायेदारों को सम्मिलित किया गया है! इनमें से केवल 18 लोगों ने अपना संपत्तिकर जमा किया है! कई लोगों ने काफी लंबे समय से संपत्तिकर जमा नहीं किया है जिन पर अब निगम प्रशासन सख्ती से कार्यवाही कर सकती है!

बीएसआर अपोलों पर निगम कर सकती है सख्त कार्यवाही

बीएसआर अपोलो हॉस्पिटल ने बकाया राशि में से 10 लाख राशि की जमा स्पैरो सॉ. लि. के अमित श्रीवास्तव ने बताया कि बीएसआर अपोलो के द्वारा बकाया राशि में से 15 जून को 10 लाख की राशि जमा की गई है और शेष राशि लगभग 17 लाख के लिए मोहलत मांगी है! गौरतलब है कि बीएसआर अपोलो अस्पताल जूनवानी रोड भिलाई को कुर्की का वारंट जारी किया गया था तब 28 मई को अस्पताल प्रबंधन द्वारा 10 लाख की राशि जमा की गई थी और 15 जून तक  मोहलत मांगे थे,  इस तिथि को ही 10 लाख की राशि और जमा की गई है परंतु अभी भी लगभग 17 लाख रुपए बकाया है, यदि जल्द ही राशि नहीं जमा की जाती है तो निगम सख्त कार्रवाई करेगी!

Related Articles

Back to top button