पिकअप पलटी एक की मौत चार घायल गरियाबंद जिला का मामला
ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंद
पिकअप पलटी एक की मौत चार घायल गरियाबंद जिला का मामला
चुरा परसोदा खुर्द के पास एक पिक अप वाहन पलट गया वाहन में पांच युवक सवार थे इसमें से एक की हास्य में हादसे में मौत हो गई वही चार घायल है घायलों को इलाज के लिए छोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है
मिली जानकारी के अनुसार एक महान अनियंत्रित होकर पलट गया वाहन में 5 लोग सवार थे इसमें से एक युवक की मौके पर मौत हो गई चार युवक घायल है घायलों को इलाज के लिए छोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है वही मृतक नेहरू को पीएम के लिए फिंगेश्वर अस्पताल रवाना किया गया है
मामले की अधिक जानकारी देते हुए छुराथा ना प्रभारी राजेश जगह ने बताया की परसदा खुर्द के पास एक पिक अप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया है वाहन छोरा से कर चली जा रहा था इसमें 5 लोग सवार थे जिसमें से नेहरू नाम का युवक की मौके पर मौत हो गई वही शिवकुमार चमन लाल देव कुमार और डीजे स्वर को चोट आई है चारों को इलाज के लिए छुरा
अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है इसमें तीन युवक मुंडा गांव के हैं और दो युवक कर चाली गांव के बताए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि शव को पीएम के लिए फिंगेश्वर रवाना कर दिया गया है वही घायलों को छुराअस्पताल में भर्ती कराया गया है