छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
हिन्दी फिल्म झांसी आईपीएस का विधायक सत्यनारायण शर्मा ने किया मुहुर्त
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग भिलाई के कई कलाकार भी कर रहे है इसमें अभिनय
![](http://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/03/IMG_20190303_101007235_HDR-1024x576.jpg)
![](http://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/03/IMG_20190303_101026390_HDR.jpg)
![](http://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/03/IMG_20190303_102125089-1024x576.jpg)
भिलाई। प्रतिक्षा क्रियेशन के बेनरतले एवं के नागेन्द्र प्रसाद के निर्देशन में बनने वाली हिन्दी फिचर फिल्म झांसी आईपीएस का मुहुर्त रविवार को प्रात: 10 बजे रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनाराण शर्मा ने अपने रायपुर के बांसटाल निवास स्थान में पूजा पाठ के बाद नारियल फोड़कर तथा कैमरा ऑन कर किया। इस दौरान फिल्म के प्रोडयूसर एस एस मिश्रा, डायरेक्टर के नागेन्द्र प्रसाद, उडिय़ा एवं छत्तीसगढी फिल्मों के सुप्रसिद्ध डायरेक्टर प्रिंस विकास, फिल्म के हिरो देवाशीष पति, हिरोईन प्रतिक्षा उपाध्याय, छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रोडयूसर एवं नायक शेखर चौहान, फिल्म के कलाकार एवं पत्रकार शमशीर सिवानी खैरांटवी, ललित उपाध्याय, असिस्टेंट डायरेक्टर रतन जी,लक्ष्मण जी, प्रोडक्शन मैनेजर चितरंजन आचार्य उर्फ चिकू सहित इस फिल्म के कई अन्य कलाकार एवं कैमरामैन, तकनीशियन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।
समर्पण द्वारा प्रेजेन्टस एवं एस एस मिश्रा तथा प्रतिक्षा उपाध्याय द्वारा निर्मित
हिन्दी फिल्म झांसी आईपीएस में दुर्ग भिलाई के जाने माने कलाकार ललित उपाध्याय, उपासना वैष्णण, शमशीर सिवानी खैरांटवी, भानुमति कोसरे, निखिल पाठक के अलावा छॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर एवं एक्टर एजाज वारसी सहित छॉलीवुड के कई सुप्रसिद्ध कलाकार इस फिल्म में भूमिका निर्वहन कर रहे हैं।
इस दौरान हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए फिल्म के डायरेक्टर के नागेन्द्र प्रसाद एवं प्रोडयूसर एस एस मिश्रा ने बताया कि हमारी ये टीम साउथ के हैदराबाद की है। फिल्म की अन्य यूनिट उडि़सा की है। इससे पहले भी हमने साउथ की कई फिल्म एवं कुछ हिन्दी फिल्मों का निर्माण कर चुके है। हम यहां उडिय़ा फिल्म के जाने माने डायरेक्टर प्रिंस विकास के कहने से आये है। वें यहां छत्तीसगढी फिल्म तोर मोर यारी बना चुके है। उनका काफी सहयोग हमें मिल रहा है। उन्होंने ही हमें बताया था कि छत्तीसगढ में लोकेशन अच्छे है, और कलाकार भी ऊंचे दर्जे के है। यहां के लोग काफी सहयोग करने वाले है इसी लिए हम रायपुर में अपनी इस फिल्म की शूटिंग कर रहे है, और छत्तीसगढ के कलाकारों को भी हम इस हिन्दी फिल्म में अवसर दे रहे है। प्रोडयूसर एस एस मिश्रा ने बताया कि यह एक पूर्ण रूप से एक्शन एवं महिला प्रधान फिल्म है।