Uncategorized

राजमार्ग के किनारे वृक्षारोपण के तैयारी की समीक्षा

 राजमार्ग के किनारे वृक्षारोपण के तैयारी की समीक्षा
कांकेर – कलेक्टर के.एल. चौहान ने आज वन मण्डलाधिकारी अरविन्द पीएम के साथ राष्टीय राजमार्ग एवं वन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कांकेर जिले में मचांदूर से लेकर कुलगांव तक राष्ट्र्रीय राजमार्ग-30 के किनारे फलदार एवं छायादार पौधों के रोपण के लिए तैयारियों की समीक्षा किया। राष्ट्र्रीय राजमार्ग के अनुविभागीय अधिकारी संतोष नेताम ने बताया कि वृक्षारोपण के लिए गड्ढा खनन का कार्य शुरू किया जा चुका है तथा पौधों के लिए खरीदी आदेश भी दिये जा चुके हैं। कांकेर विकासखण्ड के मर्दापोटी कलस्टर में वनौषधि प्रसंस्करण केन्द्र स्थापित करने की समीक्षा भी की गई, जिसमें बताया गया कि ग्राम ईच्छापुर में हर्रा, बेहड़ा, ऑवला का चूर्ण बनाने के लिए मशीन लगाया जाएगा, जिसका शुभारंभ अतिशीघ्र किया जाएगा। बैठक में वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी नाग सहित राष्ट्र्रीय राजमार्ग एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button