देश दुनिया

बाबा रामदेव का बड़ा बयान कहा- चीन कभी भारत का दोस्त नहीं हो सकता, पाकिस्तान की तरह China को भी सबक सिखाना जरूरी – Baba Ramdev big statement on india china tension china never be friend like pakistan complete boycott of China | business – News in Hindi

बाबा रामदेव का बड़ा बयान कहा- चीन कभी भारत का दोस्त नहीं हो सकता, पाकिस्तान की तरह China को भी सबक सिखाना जरूरी

बाबा रामदेव: चीन कभी भारत का दोस्त नहीं हो सकता, PAK की तरह पेश आना जरूरी

पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक और योग गुरू बाबा रामदेव ने चीन के खिलाफ सरकार से एक बड़ा अनुरोध किया है. स्वामी रामदेव ने कहा कि चीन कभी भारत का मित्र नहीं हो सकता. वह हमेशा भारत के साथ छल करता रहा है और आगे भी करता रहेगा.

नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच बड़ा तनाव चल रहा है. भारत और चीन के बीच लदाख की गलवान घाटी में पिछले सोमवार को हुई झड़प में 20 जवानों की शहादत से देश भर के लोगों में गुस्सा है. देश भर में चीन के सामान के बहिष्कार का बड़ा अभियान चल रहा है. इसके ऊपर अब स्वामी रामदेव ने सरकार से अनुरोध किया कि चीन के साथ भी वैसे ही पेश आना चाहिए जैसे हम पाकिस्तान के साथ पेश आते हैं.

पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक और योग गुरू बाबा रामदेव ने चीन के खिलाफ सरकार से एक बड़ा अनुरोध किया है. स्वामी रामदेव ने कहा कि चीन कभी भारत का मित्र नहीं हो सकता. वह हमेशा भारत के साथ छल करता रहा है और आगे भी करता रहेगा. एक टीवी चैनल से बातचीत में स्वामी रामदेव ने चीन के खिलाफ सख्त रणनीति अपनाते हुए उसे करारा जवाब देने की वकालत की है.



First published: June 20, 2020, 2:48 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button