जांजगीर में फिर एक महिला को जान से मार दिया है

जांजगीर में फिर
एक महिला को जान से मार दिया है
रिपोर्ट कान्हा तिवारी
थाना डभरा – जेब्रा 01
इवेंट क्रमांक – 20,06,2020 /04
समय – 06.33 बजे
घटना का विवरण- एक महिला को जान से मार दिया है कि सूचना
कॉलर का नाम- कीर्ति राम पटेल पिता साखी राम पटेल उम्र 50 वर्ष ग्राम केकराभाट चौकी फगूरम थाना डभरा
मृतिका- नानकून बाई राणा पति सुग्रीव राणा उम्र 58 वर्ष ग्राम केकरा भाट चौकी फगूरम
आरोपी- वेद प्रकाश पिता नत्थू राम राणा उम्र 35 वर्ष ग्राम केकराभाट चौकी फगूरम थाना डभरा
घटना का विवरण– इवेंट मिलने पर कालर से संपर्क कर एवं थाना प्रभारी डभरा एवं चौकी प्रभारी फगूरम को अवगत करा कर घटनास्थल ग्राम केकराभाट पहुंचे कालर मिला बताया कि गांव का वेद प्रकाश राणा अपने मौसी नानकून बाई राणा को मर्डर कर दिया है बताया मौके पर देखें मृतिका नानकून बाई राणा मृत अवस्था में आरोपी के घर के परछी मे पड़ी थी जहां पर ग्राम सरपंच कोटवार एवं ग्रामवासी आरोपी वेद प्रकाश राणा उपस्थित मिले आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया जिसके हाथ में धारदार हथियार पकड़ा था जिसे अपने कब्जे में लिए आरोपी को तत्काल ईआरवी वाहन में बैठाया गया मौके पर चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे चौकी प्रभारी के आदेशानुसार आरोपी को चौकी लाकर सुपुर्द किया गया
ईआरवी प्रधान आर. क्रमांक – 150 विद्यासागर द्विवेदी ,आर. क्रमांक- 293 महेंद्र महेश्वरी , आरक्षक क्रमांक-35 रतन विश्वकर्मा चालक – गौतम वीरेंद्र का योगदान रहा