एंटरप्रेन्योर दाऊद मंसूरी ने कहा- कोई नहीं बताता अपने फेलियर से कैसे उबरें | Dawood Mansoori of Amroha is expanding his business by distributorship | nation – News in Hindi


अब युवाओं की सोच आगे बढ़ने की है. वो केवल अपने फैमिली बिजनेस को संभलना नहीं चाहते, बल्कि वो इसे एक कदम आगे लेकर जाना चाहते हैं.
अब युवाओं की सोच आगे बढ़ने की है. वो केवल अपने फैमिली बिजनेस को संभलना नहीं चाहते, बल्कि वो इसे एक कदम आगे लेकर जाना चाहते हैं.
दाऊद मंसूरी बताते हैं कि उनके पिता ने उनके पारिवारिक बिजनेस ‘पेटेंट टी’ को अमरोहा में ही जमकर किया. वो कहते हैं उनके पिता उनके आदर्श हैं. उनके पिता ने उनकी जिंदगी में आज के जमाने की सारी खुशियां दी थीं. वो अपनी लग्जरी लाइफ के साथ एक नेशनल लेवल के वॉलीबॉल प्लेयर भी हैं और क्रिकेटर भी. लेकिन इन सब के बाद भी कोई ये नहीं बताता कि कैसे अपने फेलियर से निपटा जाए.
उत्तर प्रदेश से अपने बिजनेस को शुरू करने वाला इस परिवारिक व्यापार को अब दाऊद अपनी मेहनत से और आगे लेकर जाना चाहते हैं. वो कहते हैं, खुशी के लिए बेवजह समायोजन करना फेलियर से डरना रिक्स ना लेना, ऐसी ही आम सोच होती है. लेकिन मैं समझता हूं ‘आनंद’ फिल्म का वो संवाद कि जीवन लंबा नहीं बड़ा होना चाहिए मुझे हमेशा से बहुत आकर्षित करता रहा है. रिक्स लो, साहस से दिखाओ. हो सकता है आप कई बार गिरें लेकिन न थकने से लक्ष्य की प्राप्ति हो ही जाती है. इसके लिए बार-बार प्रयास करते रहना होता है.
बता दें कि इस कंपनी के हाजी मुजम्मिल मंसूरी और हाजी युनुस मंसूरी पार्टनर-डायरेक्टर हैं. दाऊद बताते हैं कि दोनों के साथ मिलकर मेहनत का ही नतीजा है कि आज वो इसके विस्तार के लिए सोच सकते हैं. क्योंकि अगर आज उन दोनों ने इतना मजबूत आधार ना रखा होता तो इसके विस्तार की बात नहीं सोची जा सकती थी. अब कंपनी कुछ मार्केट डिस्ट्रीब्यूटर के लिए ओपन हो रही है. उनका उद्देश्य अब बाजार में और आगे बढ़ने की है.
First published: June 19, 2020, 12:25 AM IST