राज्यसभा चुनाव: आंध्र प्रदेश की चारों सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस की जीत | Rajya Sabha elections YSR Congress wins all four seats in Andhra Pradesh | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/ys-jaganmohan-reddy.jpg)
![राज्यसभा चुनाव: आंध्र प्रदेश की चारों सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस की जीत राज्यसभा चुनाव: आंध्र प्रदेश की चारों सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस की जीत](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/06/ys-jaganmohan-reddy.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
आंध्र प्रदेश की चारों सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस की जीत (फाइल फोटो)
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की चार राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में विपक्षी टीडीपी के दो सदस्यों को छोड़कर अन्य सभी 173 विधायकों ने मतदान किया.
राज्य की चार राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में विपक्षी टीडीपी के दो सदस्यों को छोड़कर अन्य सभी 173 विधायकों ने मतदान किया. विधानमंडल सूत्रों ने बताया कि तेलुगु देशम पार्टी (TDP) विधायक दल के उपनेता के अत्चन्नाडू ने अपना वोट नहीं डाला. उन्हें पिछले सप्ताह ईएसआई घोटाले में गिरफ्तार किया गया था और उनका न्यायिक हिरासत में एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
YSR कांग्रेस के नेता पहुंचेंगे राज्यसभा
पार्टी के एक अन्य विधायक ए सत्य प्रसाद घर में क्वारंटाइन का हवाला देते हुए नहीं आए. मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ. मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी मतदान करने वाले पहले व्यक्ति थे. राज्यसभा के लिए YSR कांग्रेस के परिमल नथवानी, मोपीदेवी वेंटकरमण, पिल्लई सुभाष चंद्र बोस और उद्योगपति अल्ला अयोध्या रामी रेड्डी चुने गए हैं8 राज्यों में 19 राज्यसभा सीटों पर हुआ चुनाव
देश के आठ राज्यों की 19 राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ. इनमें आंध्र प्रदेश और गुजरात की 4-4, मध्य प्रदेश और राजस्थान की 3-3, झारखंड की 2 और मणिपुर, मिजोरम मेघालय की 1-1 सीट पर वोट डाले गए. गुजरात, मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 2 सीटों पर जीत मिली, जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट गई. वहीं इसके उलट राजस्थान में कांग्रेस के खाते में 2 और बीजेपी एक सीट जीत सकी.
First published: June 19, 2020, 9:52 PM IST