China dispute Sonia Gandhi asked does government not get pictures of the border from satellite | nation – News in Hindi


सर्वदलीय बैठक में सोनिया गांधी ने कई तीखे सवाल पूछे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई. इसमें यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi) ने कहा कि कई चीजें अभी अंधेरे में हैं. सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से पूछा कि चीन की सेना ने किस तारीख को लद्दाख में अतिक्रमण किया?
सूत्रों के अनुसार, सोनिया ने केंद्र सरकार से पूछा, ‘चीन की सेना ने किस तारीख को लद्दाख में अतिक्रमण किया? क्या यह 5 मई को हुआ था या पहले?’ उन्होंने कहा कि जब 5 मई को लद्दाख समेत कई जगह चीनी घुसपैठ की जानकारी सामने आई, तो उसके तुरंत बाद ही सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए थी.’
ये भी पढ़ेंः-चीन विवाद पर सर्वदलीय बैठक में बोलीं ममता बनर्जी- हम सब साथ हैं, भारत जीतेगा
सरकार से पूछे कई तीखे सवालकेंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए सोनिया ने कहा, ‘क्या सरकार को बॉर्डर की सैटेलाइट से तस्वीरें नहीं मिलती हैं? क्या खुफिया एजेंसियों ने बॉर्डर पर हो रही हलचल की जानकारी नहीं दी? क्या मिलिट्री इंटेलिजेंस ने सरकार को एलएसी के पास उनकी सीमा में या भारतीय सीमा की तरफ चीन द्वारा सेना को जुटाने की जानकारी नहीं दी थी? क्या यह खुफिया विभाग की असफलता नहीं है?’
Sonia Gandhi at all party meet with PM – “Nation needs assurance that status quo ante restored. What is the current status of Mountain strike corps? Opposition parties should be briefed regularly” (Source) pic.twitter.com/Jr9QQP4a4Y
— ANI (@ANI) June 19, 2020
पूरा देश एक साथ खड़ा हैः सोनिया
सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी ने कहा, ‘देश को आश्वासन की जरूरत है कि यथास्थिति बहाल हो. माउंटेन स्ट्राइक कोर की वर्तमान स्थिति क्या है? विपक्षी दलों को नियमित रूप से जानकारी दी जानी चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘राष्ट्र की अखंडता और रक्षा के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा है. साथ ही सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का समर्थन करता है.’
सीधे बात क्यों नहीं की गई?
सोनिया ने कहा, कांग्रेस पार्टी का यह मानना है कि 5 मई से लेकर 6 जून के बीच का कीमती समय हमने गंवा दिया, जब दोनों देशों के कोर कमांडरों की बैठक हुई. 6 जून की इस बैठक के बाद भी चीन के नेतृत्व से राजनीतिक और कूटनीतिक स्तरों पर सीधे बात क्यों नहीं की गई?
First published: June 19, 2020, 7:12 PM IST