खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
गरिमा अभियान के तहत किया गया सेनेटरी पैड वितरण

अहिवारा से राकेश जसपाल की रिपोर्ट
अहिवारा – राष्ट्रीय महिला काँग्रेस अध्यक्ष सुश्री सुस्मिता देव एवं राज्यसभा सांसद, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम के विशेष निर्देशानुसार आज वार्ड क्रमांक 12 मे जिला काँग्रेस हेमलता साहू, अहिवारा ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे के द्वारा गरिमा अभियान के तहत अहिवारा ब्लॉक मे आज सेनेटरी पैड वितरण महिलायों एवं बालिकाओं को किया गया, तथा मासिक धर्म और स्वच्छता के संबंध मे विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये बालिकाओं को जानकारी दी और अपने क्षेत्र मे सेनेटरी पैड और मास्क निर्माण किये जाने को लेकर जागरूक किया, इस कार्यक्रम मे श्रीमती मंजूषा यादव, हरजीत कौर, संध्या वर्मा आदि ने विशेष योगदान दिया !