कोंडागांव: प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम सोड़मा के तीन हितग्राहियो को मिले आवास

कोण्डागांव । विकासखण्ड फरसगांव अन्तर्गत ग्राम सोड़मा मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 हितग्राहियो रामसिंग, मोतिराम, और श्याम मण्डावी को नये मकान की सौगात मिली। जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम की उपस्थिति मे उक्त तीनो हितग्राहियो ने अपने नये मकान मे प्रवेश किया। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री आवास योजनाके तहत हिग्राहियो को 1 लाख 20 हजार रूपये का अनुदान तथा नरेगा के अन्तर्गत 95 मानव दिवस के बराबर मजदूरी दी जाती है। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत शौचालय बनाने हेतु 12 हजार रूपये की राशि भी हिग्राहियो को प्राप्त होती है। विकासखण्ड फरसगांव मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उक्त गांव मे 27 मकानो का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम ने इस अवसर पर ग्रामीणो को संबोधन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्र हितग्राही अपने मकान निर्माण के कार्य को जल्दी से जल्दी पूर्ण करे। जिले मे निर्माणाधीन मक्का प्रसंस्करण केन्द्र उल्लेख करते हुए उन्होने बताया कि जिले के मक्का कृषको के लिए प्रसंस्करण केन्द्र मीलका पत्थर साबित होगा क्योंकि अब स्थानीय कृषको को मक्का के उपज का उचित मूल्य तो मिलेगा ही उसके साथ ही मक्का से निर्मित होने वाले विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट भी इस प्रसंस्करण केन्द्र के माध्यम से प्राप्त होंगें। इस प्रकार 105 करोड़ के लागत से बनने वाले यह केन्द्र जिले को एक नये उचांईयो मे ले जायेगा। उन्होने कृषको से आग्रह किया कि वे सहकारी समिति सदस्यता के लिए पंजीयन आवश्य करावें। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जी.एस.वट्टी, जनपद पंचायत सदस्य हरीलाल नेताम, सरपंच मानकू राम नेताम एंव स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008