छत्तीसगढ़

ऐसे होगा सूर्य ग्रहण 2020* *पंडित श्री जागेश्वर अवस्थी

*ऐसे होगा सूर्य ग्रहण 2020*
*पंडित श्री जागेश्वर अवस्थी*

सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक प्रभावी हो जाता है। ऐसे में 21 जून से पहले 20 जून की रात के 10 बजकर 25 मिनट से सूतक शुरू हो जाएगा और ग्रहण की सामाप्ति पर खत्म होगा। सूर्य ग्रहण में सूतक ग्रहण के स्पर्श होने से ठीक 12 घंटे पहले से प्रारंभ हो जाएगा। ऐसे में देश में ग्रहण का स्पर्श का समय अलग-अलग होने से सूतक का समय भी अलग-अलग होगा। छत्तीसगढ़ के लिए
स्पर्श 10:25 दिन से
मध्य 12:11
मोक्ष 1:59 मिनट
ग्रहण पर ये सावधानियां बरतनी जरूरी
शास्त्रों में ग्रहण के समय कई तरह की सावधानियां बरतने के बारे में कहा गया है।

रिपोर्ट कान्हा तिवारी
– ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ करना वर्जित माना गया है ऐसे में ग्रहण के दौरान और ग्रहण के खत्म होने तक भगवान की मूर्ति नहीं छूना चाहिए। मंदिरों के कपाट बंद कर देना चाहिए।
– गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए ऐसे में इस दौरान ना तो ग्रहण देखना चाहिए और ना ही घर के बाहर निकलना चाहिए।
सूतक लगने पर और ग्रहण के दौरान सबसे ज्यादा नकारात्मक शक्तियां हावी रहती हैं। सूतक लगने पर किसी भी तरह का कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए।
जरूरी सामग्री पर तुलसी के पत्ती सूतक से पहले लाकर उसमे रख दे
ग्रहण के बाद स्नान कर घर मे गंगा जल से पवित्री कर भगवान की पूजा करें अपने से जो हो सके दान करे
*पंडित जागेश्वर अवस्थी श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर रतनपुर जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ मोबाइल 96698 24000*

Related Articles

Back to top button